Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर में साइबर ठग ने मकान मालिक बन पुलिस को ही लगा दिया चूना, नौकरी के नाम पर छात्रा से भी 65 हजार की ठगी

    देवघर में एक छात्रा को नौकरी का झांसा देकर 65 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई। उसने टेलीग्राम पर विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। वहीं श्रावणी मेला ड्यूटी पर आए एक पुलिसकर्मी से भी 22 हजार रुपये ठगे गए जब एक ठग ने खुद को उनका मकान मालिक बताकर पैसे मांगे। दोनों मामलों में पीड़ितों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे।

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    छात्रा से नौकरी देने के नाम पर 65 हजार की ठगी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, देवघर। नौकरी देने के नाम पर एक छात्रा से 65 हजार की साइबर ठगी कर ली गई है। छात्रा नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध मोहल्ले की रहने वाली है।

    बताया जाता है कि छात्रा ने टेलीग्राम में पार्ट टाइम नौकरी का प्रचार देखा। उसके बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। साइबर ठग ने उसे अपने झांसा में ले लिया।

    उसके बाद उसने नौकरी देने के नाम पर पैसा का डिमांड किया। छात्रा ने दो बार में 65 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। बाद में उससे संपर्क नहीं होने लगा।

    वहीं, उसका पैसा भी वापस नहीं आया। तब जाकर उसे समझ में आया कि वह असल में साइबर ठगी की शिकार हो गई है।

    पुलिस कर्मी से 22 हजार की साइबर ठगी

    मेला ड्यूटी में आए एक पुलिस कर्मी से 22 हजार की साइबर ठगी कर ली गई है। बताया जाता है कि सुरेश टुडू श्रावणी मेला ड्यूटी में आया था। उसका भादो मेला में भी ड्यूटी लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका परिवार रांची में रहता है। उसे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को उसका मकान मालिक बताया। उसके बाद उसने उससे 45 हजार रुपये की मांग की।

    उसे आवाज जानी पहचानी लगी। इस कारण वह धोखा खा गया। उसने दो बार में यूपीआई के माध्यम से 22 हजार भेज दिया।

    उसके बाद उसने पता किया तो मालूम चला कि वह असल में ठगी का शिकार हो गया है।