Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud : ठगों ने ठगी का अपनाया नया तरीका, अब इस तरह से लोगों को लगा रहे चूना; रहें अलर्ट!

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:03 PM (IST)

    ठग आम लोगों को ठगने के लिए लगातार नया तरकीब अपना रहे हैं। इस बीच एक और नया तरीका सामने आया है। लोगों के घर पहुंच रहे पार्सल में नकली चेन और फटा हुआ कपड़ा निकल रहा है। ऐसा देवघर की एक युवती के साथ हुआ है। जिस किसी ने भी इस ठगी की घटना को अंजाम दिया उसे युवती के दोनों पता व नाम का सही से ज्ञात है।

    Hero Image
    Cyber Fraud: ठगों ने ठगी का अपनाया नया तरीका, अब इस तरह से लोगों को लगा रहे चूना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, देवघर। ठग लोगों को चूना लगाने के लिए हर दिन नया तरीका अपना रहे हैं। अब एक और नया तरीका सामने आया है। लोगों के घर पहुंच रहे पार्सल में नकली चेन और फटा हुआ कपड़ा निकल रहा है। ऐसा देवघर की एक युवती के साथ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि दो माह पूर्व युवती के कुंडा स्थित आवास पर ऐमेजोन से एक पार्सल आया। उसमें नाम पता सही लिखा हुआ था। स्टाफ को लगा मैडम ने कुछ सामान मंगाया होगा, इस कारण उसने 500 रुपये देकर पार्सल ले लिया। उसे खोलकर देखने पर उसके अंदर से निकली चेन निकला।

    क्या है पूरा मामला

    उस वक्त उन लोगों ने इस बात की अनदेखी कर दी। दो दिन पूर्व युवती के बिलासी टाउन स्थित आवास पर एक और उसी तरह का पार्सल आया। इस बार भी युवती का नाम व बिलासी वाले घर का पता सही था। इस बार पार्सल उसके चाचा के हाथ लगा। उन्होंने 300 रुपया देकर पार्सल ले लिया।

    बाद में उसे फाड़कर देखा तो अंदर फटा हुआ कपड़ा था। इस बार उन्हें एहसास हुआ कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। दोनों पार्सल में नाम व पता सही था। पैकिंग भी इस तरह से किया गया था मानो सही में ये एमेजोन से ही आया हो। हालांकि, उस पर अंकित बार कोड को स्कैन करने पर वह फर्जी निकला।

    ठग कुरियर कंपनी से जुड़े होने की संभावना 

    जिस किसी ने भी इस ठगी की घटना को अंजाम दिया, उसे युवती के दोनों पता व नाम का सही से ज्ञात है। संभव है कि ठग कुरियर कंपनी से जुड़ा है और वह दोनों जगहों पर कुरियर पहले पहुंचा चुका है, ऐसे में उसने आसानी से नाम पता का दुरुपयोग कर ठगी की घटना को अंजाम दे दिया।

    संभव है कि ऐसा और भी लोगों के साथ हुआ हो। ऐसे में ये मामला जांच का विषय है ताकि इस तरह के रैकेट का पता चल सके।

    ये भी पढ़ें- 

    झारखंड में मीट विक्रेताओं को आई आफत! हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने उठाया ये कदम

    Special Train: गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान, इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग; नहीं रहेगा वेटिंग का झंझट!