Cyber Crime : साइबर अपराधी आखिर कितने ताकतवर, पुलिस ने पकड़ा तो लोगों ने पथराव कर छुड़ाया
पथरड्डा के बसहाटांड गांव में बीते दिन साइबर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट और पथराव कर तीन आरोपियों को छुड़ा लेने के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर रही है। पुलिस साइबर अपराधियों के अलावा पुलिस पर हमला करने वालों की भी तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, देवघर: पथरड्डा के बसहाटांड गांव में बीते दिन साइबर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट और पथराव कर तीन आरोपियों को छुड़ा लेने के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर रही है। पुलिस साइबर अपराधियों के अलावा पुलिस पर हमला करने वालों की भी तलाश कर रही है।
छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस ने इस सिलसिले में गांव जाकर छानबीन की। पुलिस ने सरफुद्दीन अंसारी के पुत्र व दामाद के बारे में जानकारी इकट्ठा की। पुलिस ने सरफुद्दीन कितने भाई हैं, उसकी पैतृक संपत्ति कितनी है और आमदनी का क्या स्रोत है, इस बारे में जानकारी ली।
तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाने की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से अप्राथमिकी आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार करने बसहाटांड आई थी। पुलिस ने सफरुद्दीन अंसारी के घर से उनके दो बेटों असरुद्दीन अंसारी व जाहिद अंसारी और दामाद मुस्ताक अंसारी को चार मोबाइल के साथ पकड़ा था।
दर्जनों की संख्या में पुलिस पर किया हमला
इसी बीच दर्जनों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए आरोपियों को पुलिस से छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ने तथा हथियार छिनने का भी प्रयास किया था। वहीं पुलिस के वाहन पर भी पथराव किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।
मुस्ताक ने बनाई है अकूत सम्पति
साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सफरुद्दीन अंसारी का दामाद मुस्तकीम उर्फ मुस्ताक अंसारी ने पिछले दो सालों में साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित की है। मुस्ताक सारवां के ललुवाडीह का रहने वाला है। सूत्रों की माने तो मुस्ताक ने अपने ससुराल बसहाटांड में साइबर ठगी के पैसे से रैयती जमीन का बड़ा प्लाट खरीदा है। ललुवाडीह में भी उसने तीन मंजिला मकान बनाया है।
कई युवकों को बनाया साइबर अपराधी
मुस्ताक ने बसहाटांड के कई युवकों को साइबर क्राइम की ट्रेनिंग देकर साइबर का मास्टर बनाया है। दो साल पहले साइकिल से ससुराल आने वाला शख्स आज करोड़ों का मालिक बन गया है। सफरुद्दीन अंसारी का परिवार भी पहले मजदूरी करता था लेकिन साइबर अपराध ने उन लोगों की जिंदगी बदल दी है।
तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं
कल की घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि साइबर अपराधी पुलिस पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में समझ सकते है कि जिस गांव में साइबर अपराधी हैं, वहां के आमजन को किस तरह रहना पड़ता होगा।
कई इलाकों में होती है साइबर ठगी
बता दें कि थाना क्षेत्र के कई इलाकों में सैकड़ों युवक साइबर अपराध से जुड़कर ठगी कर रहे है। अपराधियों में स्थानीय पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है। आज भी लोग साइबर अपराध से जुड़कर खुद मालामाल हो रहे है और दूसरों को कंगाल कर रहे हैं। पुलिस समय-समय पर इन्हें पकड़ती भी है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वे फिर से इसी धंधे में शामिल हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।