थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी सम्मानित
थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मान

थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी सम्मानित
संवाद सूत्र, सोनारायठाढ़ी : श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट देवघर के तहत सोनारायठाढी थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी मोहम्मद अफरोज एवं एएसआइ अमरेश सिंह, शंभु राय व अन्य पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत प्रसाद राय ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी कम हो इसके लिए हैलो पुलिस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से आम जनों को आपसी समझौते के तहत ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने में सहयोग प्राप्त हो रहा है। श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहा है। प्रशासन को समर्थन देने की अपील किया ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। थाना प्रभारी मोहम्मद अफरोज ने कहा कि 19 जुलाई से श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के द्वारा हैलो पुलिस कार्यक्रम की शुरूआत बसबुटिया गांव से किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के प्रखंड अध्यक्ष तापस सिंह, बुलबुल सिंह, मंजु राय, श्याम राय, शंभू सिंह, रंजीत यादव आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।