Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनपुर प्रखंड में 7996 लोगों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी मोहनपुर राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से प्रखंड में 7996 व्यक्तियों को ग्रीन कार्ड दिया

    मोहनपुर प्रखंड में 7996 लोगों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

    संवाद सहयोगी, मोहनपुर : राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से प्रखंड में 7996 व्यक्तियों को ग्रीन कार्ड दिया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मीणा के निर्देश पर पंचायतवार कैंप लगाकर लाभुकों का आवेदन लिया जा रहा है। शनिवार को बारा, बीचगढ़ा, बंका, सरासनी व भीखना पंचायत में कैंप लगाकर करीब एक हजार आवेदन लिया गया। बीडीओ के अनुसार पांच अक्टूबर को रढि़या, मलहारा, झारखंडी, कटवन, दहीजोर, चकरमा व सूअरदेही पंचायत में कैंप लगाया जाएगा। छह अक्टूबर को नयाचितकाठ व झालर पंचायत, सात अक्टूबर को पोस्तवारी, ठड़ियारा, मोरने व घोंघा पंचायत, जबकि आठ अक्टूबर को ताराबाद, बाघमारी कीताखरवा व बलथर पंचायत में कैंप लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा नौ अक्टूबर को बांक पंचायत, 10 अक्टूबर को जमुनिया, घुठिया बड़ा आसना, तुम्बाबेल व मेदनीडीह पंचायत तथा 12 अक्टूबर को हरकट्टा व रघुनाथपुर पंचायत में कैंप लगाया जाएगा। प्रखंड के 28 पंचायतों में 7996 व्यक्तियों व 1777 परिवार को इस योजना के तहत ग्रीन कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य है।

    किस पंचायत में कितना लक्ष्य

    पंचायत का नाम - लक्ष्य

    बारा - 64 परिवार

    रढि़या - 66 परिवार

    बीचगढ़ा - 61 परिवार

    बंका - 52 परिवार

    ताराबाद- 70 परिवार

    नयाचितकाठ - 64 परिवार

    सरासनी - 72 परिवार

    मलहरा - 60 परिवार

    मेदनीडीह - 60 परिवार

    भीखना - 72 परिवार

    झारखंडी - 69 परिवार

    हरकट्टा - 62 परिवार

    कटवन - 61 परिवार

    दहीजोर - 66 परिवार

    चकरमा - 67 परिवार बाघमारी कीताखरवा - 59 परिवार

    पोस्तवारी - 60 परिवार

    सूअरदेही - 58 परिवार

    बलथर - 62 परिवार

    जमुनिया - 57 परिवार

    ठड़ियारा - 58 परिवार

    घुठिया बड़ा आसना - 58 परिवार

    मोरने - 65 परिवार

    तुंबाबेल - 63 परिवार

    घोघा - 64 परिवार

    बांक - 68 परिवार

    झालर - 69 परिवार

    रघुनाथपुर - 70 परिवार