BJP MP निशिकांत दुबे ने बढ़ाई झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी, बोले- लोकसभा के साथ हो विधानसभा चुनाव, करेंगे प्रयास
भाजपा नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है। देवघर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि झारखंड में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो इसका प्रयास करेंगे।

जागरण संवाददाता, देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है। देवघर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि झारखंड में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो इसका प्रयास करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग को लिखेंगे पत्र
इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि वे आयाेग से आग्रह करेंगे कि छह महीने पहले ही चुनाव हो जाए तो खर्च भी कम होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ललकारा कि हिम्मत है तो मध्यावधि चुनाव करा लें, भाजपा 60 सीट पर जीतकर आएगी।
सांसद बोले- वीर शिबू के बेटे में नहीं है हिम्मत
सांसद ने कहा कि वीर शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन में हिम्मत ही नहीं है। भाजपा के तीन लाख कार्यकर्ता सचिवालय घेरने के लिए रांची पहुंच रहे हैं। उनको उनसे मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए थी लेकिन वह रांची से भागकर दो दिन के लिए संताल परगना आ गए हैं। दरअसल उनको जनता से नहीं बालू और गिट्टी से मतलब है।
सुप्रियो भट्टाचार्य के स्पेशल ट्रेन पर पूछे सवाल पर किया पलटवार
झामुमो प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य के स्पेशल ट्रेन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि इनकी पार्टी और मुख्यमंत्री को तो केवल बालू, गिट्टी से मतलब है। उनको ना तो जनता की फिक्र है ना कार्यकर्ता की।
भाजपा नेता ने कहा कि वे यह भी नहीं जानते कि स्पेशल ट्रेन जो चलती है, वह रेलवे के हिसाब से चलती है और भाजपा ने उसके लिए एडवांस बुकिंग कराया है। एडवांस चेक पेमेंट होता है तब इस तरह की व्यवस्था होती है। ट्रेन कहां रूकेगी और कहां नहीं रूकेगी यह रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है, यह उसके विवेक की बात है।
निशिकांत बोले- मई में PM करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
संताल परगना से 25 हजार कार्यकर्ता ट्रेन और सड़क मार्ग से मंगलवार को होने वाले सचिवालय घेराव के लिए रांची पहुंच रहे हैं। निशिकांत ने कहा कि उन्होंने मई में देवघर-गोड्डा रेल लाइन, संताल का पहला फोर लेन समेत करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मई में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संताल परगना में हो सकता है। भारत सरकार से आग्रह किए हैं कि सर्किट हाउस की तरह ही देवघर में संत निवास का निर्माण हो ताकि बड़े साधु संत आकर वहां रूकें। कारण एयरपोर्ट हो जाने से इन लोगों के आने की संभावना बढ़ गयी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।