वाहनों की कराएं प्रदूषण जांच, चलेगा अभियान
जागरण संवाददाता देवघर देवघर में अभी 14703 वाहन बिना प्रदूषण जांच का एनओसी दिए सड़क पर

जागरण संवाददाता, देवघर: देवघर में अभी 14,703 वाहन बिना प्रदूषण जांच का एनओसी दिए सड़क पर दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा है कि इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक ने कहा है कि निबंधित विभिन्न वाहनों के प्रदूषण जांच अवधि समाप्त होने के बाद 14,703 मामले 25 दिन से लंबित हैं।
प्रदूषण जांच अवधि समाप्त होने के बाद पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत एक हजार रुपया एवं द्वितीय अपराध के लिए दो हजार रुपया दंड का प्रावधान है। चालक अनुज्ञप्ति जब्त कर उसे रद करने का भी प्रविधान है। प्रदूषण करने वाले वाहनों का परिचालन न्यायालय की अवमानना है। प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील किया है कि वह नजदीकी प्रदूषण जांच केन्द्र में जाकर अपने वाहन का प्रदूषण जांच करा लें। पीयूसी प्रमाण पत्र अपने वाहन पर चस्पाकर रखें। यदि प्रदूषण जांच की अवधि समाप्त होने के बाद वैसे वाहन चलते हुए पाये जाते हैं तो मोटरवाहन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।