Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के अलावा इन रेल गाड़ियों के ठहराव की हुई मांग,रेलवे को जाएगा प्रस्ताव

    By Kanchan Saurabh MishraEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 04:49 PM (IST)

    Vande Bharat Train देवघर के मधुपुर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की ठहराव की मांग हुई है। इसके अलावा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक-दो डब्बा जोड़ने के साथ हावड़ा कोलकाता के रास्ते चलने वाले बंद किए गए सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर हावड़ा नई दिल्ली तूफान एक्सप्रेस हावड़ा अमृतसर बनारस एक्सप्रेस को पुनः इस रेल मार्ग पर चलाने की मांग की गई है।

    Hero Image
    मधुपुर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग

    संवाद सूत्र, मधुपुर, (देवघर) Vande Bharat Train: मधुपुर स्टेशन (Madhupur station) पर वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) की ठहराव समेत आठ सूत्री मांग पत्र बसपा के विधानसभा प्रभारी सह पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन ने पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। जीएम को दिए गए ज्ञापन में जियाउल हक ने कहा है कि मधुपुर में वंदे भारत ट्रेन ठहराव दिया जाए। मधुपुर अनुमंडल (Madhupur station) का मुख्य केंद्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हावड़ा व पटना होता है। कहा है कि देवघर से धनबाद (Dhanbad News) के लिए एक भी लोकल ट्रेन सुबह में इस मार्ग में नहीं है | देवघर जसीडीह मधुपुर जामताड़ा चितरंजन से बड़ी संख्या में गरीब बच्चे उच्च शिक्षा के लिए, बीमार लोग धनबाद इलाज (Dhanbad News) के लिए एवं डेली पैसेंजर रोजगार के लिए आवागमन करते हैं। ऐसे में एक भी लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं होने से संथाल परगना के इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं।

    इन ट्रेनों के ठहराव की भी हुई मांग

    इसके अलावा जसीडीह और गिरिडीह से मेमू ट्रेन वर्द्धमान तक चलाने की मांग की है। उत्तरी छोर में बंद पड़े बुकिंग काउंटर को खोलने की भी मांग की गई है। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक-दो डब्बा जोड़ने के साथ हावड़ा कोलकाता के रास्ते चलने वाले बंद किए गए सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर, हावड़ा नई दिल्ली तूफान एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर बनारस एक्सप्रेस को पुनः इस रेल मार्ग पर चलाने की मांग की गई है।

    रेलवे को भेजा जाएगा प्रस्ताव

    इसके अलावा कोलकाता जसीडीह पैसेंजर ट्रेन को परिचालन प्रारंभ करने का आग्रह किया गया। मौके पर पूर्व नप उपाध्यक्ष ने कहा कि मधुपुर स्टेशन रेलवे को अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है। मौके पर जीएम ने भरोसा दिया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे है।

    इसके लिए उनकी मांग को रेलवे बोर्ड(Railway Board) तक भेजा जाएगा। मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर ली झपकी, पुल से लगभग 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री, मौके पर पहुंची RPF

    यह भी पढ़ें: JSSC CGL Exam Date 2023: झारखंड सीजीएल एग्जाम डेट घोषित, इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा