माओवादियों के बंद को लेकर जसीडीह मे अलर्ट
संवाद सहयोगी जसीडीह प्रतिबंधित संगठन माओवादियों की ओर से बुलाए गए पांच दिवसीय प्रतिरोध सप्त

संवाद सहयोगी, जसीडीह : प्रतिबंधित संगठन माओवादियों की ओर से बुलाए गए पांच दिवसीय प्रतिरोध सप्ताह मनाए जाने को लेकर जसीडीह स्टेशन को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बास और सेंट्रल कमेटी सदस्य शीला मरांडी की रिहाई को लेकर 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस व 27 जनवरी को झारखंड और बिहार में बंद बुलाया है। बंदी को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से जसीडीह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि माओवादी स्टेशन रेलवे ट्रैक रेलकर्मी पुलिस पोस्ट पुल पुलिया निशाना बनाया जा सकता है। बंदी को देखते हुए सुरक्षाबलों के वरीय अधिकारियों के आदेश पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है । इस दौरान प्लेटफार्म एवं परिसर के आसपास क्षेत्रों में यात्रियों की जांच पड़ताल के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा। जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमीरण चौधुरी की देखरेख मे विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामानों की जांच पड़ताल की गई। सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग की ओर से दिए गए निर्देश मे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। क्षेत्र के सिमुलतला कटोरिया देवघर समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान व अधिकारी को सादे लिबास में भी तैनाती की गई है जिससे यात्रियों की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।