1 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली
मधुपुर (देवघर): 8 फरवरी को निर्धारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर गुरुव
मधुपुर (देवघर): 8 फरवरी को निर्धारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में तिलक कला, घघर जोड़ी, नारायणपुर, जगदीशपुर संकुल के 70 शिक्षकों ने भाग लिया।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील मरांडी ने कहा कि 8 फरवरी को 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमिनाशक गोली स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में निश्शुल्क खिलाई जाएगी। यह गोली कृमि नियंत्रण में मदद करती है। उन्होंने बताया कि कृमि परजीवी होते हैं, जो जीवित रहने के लिए मनुष्य की आंत में रहते हैं। कीड़ों के कारण
संक्रमण होने से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी और बेचैनी ,पेट में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और दस्त आना, वजन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। बताया कि दवा खाने से खून की कमी में सुधार एवं बेहतर पोषण स्तर होता है।
डॉ सुनील ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस पर अपने विद्यालय में साफ पानी और पीने के गिलास, पर्याप्त मात्रा में दवाई, उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य जरूरी सामान को व्यवस्थित कर लें, ताकि बच्चों को दवा खिलाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं रिपोर्टिग फॉर्म में बच्चों की संख्या एवं दवा का विवरण भरकर अपने मुख्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह दवाई बच्चों एवं बड़ों के लिए सुरक्षित है। कुछ प्रतिकूल प्रभाव अस्थाई रूप से आते हैं जो आसानी से अपने आप समाप्त हो जाते हैं। वहीं अगर दवा खिलाने के बाद किसी बच्चे में साइड इफेक्ट्स प्रतीत हो तो उसे खुली छायादार जगह में लिटा कर आराम कराएं एवं पीने का साफ पानी दे। विशेषज्ञों ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली को आसानी से चबाकर खाना है। वहीं किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिए 104 नंबर पर फोन किया जा सकता है।
मौके पर आयुष चिकित्सक डॉक्टर करण, डॉ. इकबाल, बीडीएम दामोदर वर्मा सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।