Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports News: नेशलन सब जूनियर ताइक्वांडो में झारखंड की बेटियों का धमाल, एक ने गोल्ड तो दूसरे ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

    By Ravish SinhaEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 09:21 PM (IST)

    नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है। इस दौरान देवघर की बेटियों ने गोल्ड और कांस्य पदक पर जीता है। श्रद्धा सुमन ने अंडर-29 किलोग्राम भार ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल की तो वहीं जिया ने 59 किलोग्राम भार ग्रुप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। श्रद्धा ने उत्तर प्रदेश तेलंगाना के खिलाड़ियों को हराकर पदक जीती है।

    Hero Image
    नेशलन सब जूनियर ताइक्वांडो में झारखंड की बेटियों का धमाल

    जागरण संवाददाता, देवघर। देहरादून में आयोजित छठा नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देवघर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।

    प्रतियोगिता में श्रद्धा सुमन ने अंडर-29 किलोग्राम भार ग्रुप में स्वर्ण पदक जीती। प्रतियोगिता में श्रद्धा का पहला मैच उत्तर प्रदेश, दूसरा मैच तेलंगाना के खिलाड़ियों से हुआ।

    उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रही तो वहीं जिया ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 59 किलोग्राम भार ग्रुप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

    श्रद्धा ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

    इससे पहले भी श्रद्धा ने जिला से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। उसने 2018 में जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेस्ट किकर अवार्ड, 2019 में जिलास्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 2021 में बोकारो में आयोजित झारखंड स्टेट सब-जुनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2022 में जमशेदपुर में आयोजित झारखंड स्टेट सब-जुनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2023 में धनबाद में आयोजित झारखंड स्टेट सब-जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2023 में रांची में आयोजित नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है।

    नेताजी इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो का अभ्यास करती श्रद्धा

    श्रद्धा अपने कोच की देख-रेख में नेताजी इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो का अभ्यास करती है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कोच प्रवीर राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी पूरी लगन और दृढ़ इच्छा-शक्ति से लगातार कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की। खिताब हासिल करने के बाद से दोनों खिलाड़ियों और उनके परिजन को खूब बधाईंया मिल रही है।

    ये भी पढ़ें: Ranchi News: रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, वाहनों के लिए जारी होगा पास

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: राज्यपाल ने किया मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, हेल्थ-शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर कह दी बड़ी बात