देवघर में 500 से अधिक छात्र स्कॉलरशिप से हो सकते हैं वंचित, बैंक खाता से आधार नहीं है लिंक
कल्याण विभाग द्वारा नौंवी और दसवीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके लिए आधार सीडिंग अनिवार्य है। करौं प्रखंड में 516 छात्र आधार सीडिंग न होने से छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं। जिला कल्याण पदाधिकारी ने छात्रों को आधार लिंक कराने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर)। प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत कल्याण विभाग नौंवी व दसवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का भुगतान उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाता है।
जिसके लिए छात्र-छात्राओं का बैंक खाता के साथ आधार सीडिंग व मैपिंग होना अनिवार्य है। लेकिन प्रखंड के 516 छात्र-छात्राओं के खाता में आधार सीडिंग व मैपिंग नहीं रहने से वे छात्रवृति का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने पत्र जारी कर ऐसे छात्र- छात्राओं की सूची जारी की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आधार बैंक खाते से लिंक कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ताकि ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ मिल सके।
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय पथरौल के 132, उत्क्रमित उवि बघनाडीह के 26, उत्क्रमित उवि मदनकट्टा के 49, प्रोजेक्ट कन्या उवि के 79, रानी मंदाकिनी प्लस टू उवि करौंग्राम के 79, उत्क्रमित उवि आसनबनी के 18, उत्क्रमित उवि जोड़ामो के 9, उत्क्रमित उवि सिरस के 36 एवं उत्क्रमित प्लस टू उवि बसकूपी के 88 छात्र-छात्राओं का बैंक खाता में आधार सीडिंग व मैपिंग नहीं है।
बीईईओ बिनोद कुमार तिवारी संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से बच्चों के खाते में आधार सीडिंग व मैपिंग कराते हुए सूची बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।