देवघर के 60 गांवों में खुशहाली लाईं 500 महिला किसान, सोलर पंप के उपयोग से हो रहा फायदा; पर्यावरण को भी लाभ

Deoghar News कार्बन जनित गैसों के उत्सर्जन से पर्यावरण को खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में देवघर के पालोजोरी प्रखंड में हो रही पहल अनुकरणीय है जो सुखद भविष्य की राह दिखा रही। यहां के 60 गांव की 500 महिला किसान सौर ऊर्जा से खेतों की सिंचाई कर रहीं है।