अब घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस
देवघर : झारखंड सरकार के परिवहन विभाग में सारथी सर्विस तो शुरू किया गया है लेकिन अभी तक यह आफ लाइन चल ...और पढ़ें

देवघर : झारखंड सरकार के परिवहन विभाग में सारथी सर्विस तो शुरू किया गया है लेकिन अभी तक यह आफ लाइन चल रहा था। खूंटी, रामगढ़ के बाद देवघर में यह सारथी 4.0 चालू कर दिया गया है। अब आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या करना होगा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें। परिवहन डाट गर्वमेंट डाट इन/सारथी सर्विस। जितनी जानकारी है वह आप दे दें, डीएल में एसएमएस जाएगा। आवेदन करने के बाद इसकी सूचना भी आएगी।
आवेदन के साथ : आवेदन के साथ पूरी जानकारी। सारे दस्तावेज को अपलोड कर दें। फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करें। लेकिन जब भुगतान करने की बारी आएगी तो अभी इसके लिए दफ्तर जाना होगा। मान लें कि आधा कार्य आप पहले कर लें, बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी करने एवं शुल्क जमा करने के लिए ऑफिस जाना होगा। प्रथम चरण में यह प्रक्रिया शुरू की गयी है।
----------------
देवघर में भी सारथी 4.0 सर्विस शुरू हो गई है। आप चाहें तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बाकि प्रक्रिया के लिए डीटीओ ऑफिस जाना होगा।
एबी राय, सहायक सूचना पदाधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।