Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर में बनेगा बाबा गणिनाथ का मंदिर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 01:04 AM (IST)

    देवघर : अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई वैश्य सभा के बैनर तले शनिवार को केकेएन स्टेडियम में वैश्य समाज ...और पढ़ें

    Hero Image

    देवघर : अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई वैश्य सभा के बैनर तले शनिवार को केकेएन स्टेडियम में वैश्य समाज के कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी का 35वां वार्षिकोत्सव भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इसमें समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। सबने विधि-विधान से बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की। पूजा के बाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास ने किया। विधायक ने कहा कि हलवाई समाज के सदस्य सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे दूसरे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जहां तक विद्यालय व बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण की बात है, उसमें वह सहयोग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष काशीनाथ साह ने कहा कि देवघर में बाबा गणिनाथ मंदिर व विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। कहा कि समाज के मैट्रिक से लेकर एमए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप सामाजिक प्रमाण पत्र दिया जाता है। वहीं गरीब लड़कियों के विवाह में सभा आर्थिक सहयोग करती रही है। सरकार वैश्य समाज के विकास को लेकर उदासीन बनी है। आरक्षण में कटौती के कारण लड़के-लड़कियों का भविष्य अधर में लटक गया है। सम्मेलन के उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी धु्रव प्रसाद साह, प्रियंका देवी, दीपक गुप्ता, शंकर साह, बाल गोविंद साह, नवीन प्रसाद गुप्ता, कुंदन गुप्ता आदि मौजूद थे।