2108 मामलों का निष्पादन, 69 लाख की वसूली
देवघर : व्यवहार न्यायालय परिसर में चल रहे पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत शिविर का समापन शनिवार को हो गया। इस अवसर पर सचिव सह अवर न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि 2108 मामलों का निष्पादन कर 69.85 लाख की राशि वसूल की गई। इसमें सिविल, फौजदारी, वन अधिनियम, विद्युत, आबकारी, माप-तौल के अलावा प्री लिटिगेशन के मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें बैंक कर्ज, आर्थिक दंड वसूली, बीमा कंपनी समेत श्रम न्यायालय के मामले शामिल हैं। सचिव ने बताया कि सभी मामलों का निष्पादन 11 बेंच द्वारा किया गया। प्रत्येक बेंच के संचालन के लिए एक-एक न्यायिक अधिकारी को लगाया गया था। शिविर की सफलता पर सचिव ने कर्मचारियों, पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।
समापन के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को रद कर दिया गया। प्राधिकार के सचिव ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।