Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद मद से खरीदी जाएगी 20 लाख की पुस्तक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2014 02:23 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    देवघर : देवघर पुस्तक मेला 2014 के लिए यह गौरव की बात होगी कि इस बार मेला के सांस्कृतिक मंच पर तीन दिन तक मुंशी प्रेमचंद की चुनिंदा 15 कहानियों पर आधारित नाटक का मंचन होगा। झारखंड में संभवत: यह पहला अवसर होगा जब एक साथ गांव की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने व सामाजिक ताना बाना को सबल बनाने को लेकर मुजीब खान का मुहिम नाटक के जरिये लोगों के सामने होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदाब मैं हूं मुंशी प्रेमचंद

    प्रेमचंद की 315 कहानियों में 305 पर नाटक का मंचन करा चुके मशहूर नाटक निदेशक मुजीब खान अपने कलाकारों के साथ देवघर आ रहे हैं। छह बार बेस्ट राइटर अवार्ड एवं बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड ले चुके मुजीब खान प्रेमचंद की 315 में 305 कविताओं पर नाटक का मंचन कर चुके हैं। पूरे देश में यह अभियान आदाब मैं हूं मुंशी प्रेमचंद के नाम से चल रहा है। 19, 20 एवं 21 जनवरी को नाटक का मंचन होगा। इसमें मुंबई के कलाकार रहेंगे। देवघर के कलाकारों को भी अवसर देने की बात मुजीब खान ने कही है। इंडियन ड्रामा एंड इंटरटेनमेंट एकेडमी का संचालन कर रहे 53 वर्षीय मुजीब का कहना है कि यदि देवघर के कलाकार भी उनसे प्रशिक्षण लेना चाहेंगे तो वह जरूर देंगे।

    बता दें कि प्रेमचंद को पढ़नेवाले बिहार-झारखंड के सबसे ज्यादा पाठक हैं। राष्ट्रीय कवि दिनकर स्मृति न्यास के नीरज कुमार ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब एक साथ इतनी कहानियों का मंचन आदाब मैं प्रेमचंद हूं श्रृंखला के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे व समाज के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति हो ताकि बदलते समय में समाज को एक संदेश दी जा सके।

    19 से 21 तक होगा मंचन

    19 जनवरी : पंच परमेश्वर, दावत, मुक्तिधन, सौतन, दो भाई, दु:साहस एवं मासूम बच्चा

    20 जनवरी : प्रेरणा, बड़े घर की बेटी, सवा सेर गेहूं, होली की छुट्टी, अमावस की रात, सद्गति

    21 जनवरी : पूस की रात, आपबीती, अगर घूमना हो तो बकरी खरीद लो, कफन, कानूनी कुमार एवं खूचड़ ।

    विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

    दैनिक जागरण की ओर से पुस्तक मेला के प्रथम सत्र में प्रतिदिन अंतर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छठे दिन बेहतर शिक्षा के लिए सीसीआई एवं बच्चों के लिए मोबाइल उचित है या नहीं विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ। इसके जूनियर वर्ग में दून पब्लिक स्कूल के शिवेश कौशिक, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिया कुमारी द्वितीय एवं सुपर्ब स्कॉलर स्कूल के यश कुमार को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में प्रथम बंटी कुमारी सुप्रभा शिक्षास्थली, देवघर सेंट्रल स्कूल की श्रेया शांडिल्य द्वितीय स्थान एवं सुप्रभा शिक्षास्थली के अभिनव शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रदीप केसरी एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक एसएन प्रसाद थे। सभी विजय प्रतिभागियों को रेड रोज स्कूल के प्राचार्य रामसेवक गुंजन, पूर्व प्रधानाध्यापक श्यामकिशोर सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया। मौके पर सोमेश दत्त मिश्रा, निर्मल कुमार, प्रेम कुमार, आलोक मल्लिक, राजेश रंजन एवं विभिन्न स्कूल के तकरीबन साठ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे। संचालन प्रभाकर ने किया। जनता, नेता और नौकरशाह विषय पर विचार गोष्ठी में प्रबुद्धजनों ने अपने अपने विचार रखे।

    पुस्तक खरीद कमेटी गठित

    सांसद निशिकांत दुबे ने पुस्तक मेला उद्घाटन अवसर पर 20 लाख रुपये की पुस्तक खरीदने की घोषणा की थी। गुरुवार को उन्होंने अनुशंसा पत्र जिला प्रशासन को भेज दिया। उपविकास आयुक्त शशिरंजन सिंह ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर