Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chatra News: शादी की खुशियां मातम में बदली, डांस को लेकर हुए विवाद में चली गोली; युवक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Thu, 29 May 2025 03:46 PM (IST)

    चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार के इमामगंज से आई बारात में यह दुखद घटना घटी जिससे खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    डांस को लेकर हुए विवाद में चली गोली (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा गांव में बुधवार की मध्य रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में चली गोली से एक युवक की जान चली गई। इसके साथ ही शादी की रौनक को खून में डूबो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस को लेकर विवाद

    जानकारी के अनुसार, बरवा कोचवा गांव निवासी वृक्ष भारती की पुत्री की शादी में बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीह गांव से बारात आई थी। रातभर चल रहे समारोह के बीच डीजे की धुन पर नाच के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

    युवक ने दूसरे युवक पर चलाई गोली

    बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते एक युवक ने अपने पास मौजूद हथियार से दूसरे युवक पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद युवक को घायल अवस्था में इमामगंज इलाज करने के लिए ले जाया गया, जहां पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान बरडीह गांव निवासी अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद शादी की खुशियों की जगह चीख-पुकार और मातम ने ले ली। मौके पर अफरातफरी मच गई और समारोह बीच में ही रोक दिया गया।

    घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

    उन्होंने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस हत्याकांड ने न केवल एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया, बल्कि सामाजिक आयोजनों में बढ़ती असहिष्णुता और हथियारों के खुले इस्तेमाल पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।