Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 गांवों से गुजरेगी हंटरगंज, जोरी व सिमरिया बाइपास सड़क

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 10:19 PM (IST)

    जुलकर नैन चतरा राष्ट्रीय उच्च पथ के आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या का जल्द ही स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    30 गांवों से गुजरेगी हंटरगंज, जोरी व सिमरिया बाइपास सड़क

    जुलकर नैन, चतरा : राष्ट्रीय उच्च पथ के आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान निकाला लिया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग ने एनएच-22 (पुराना-99) में दो और एनएच-522 (पुराना-100) में एक बाइपास की स्वीकृति दिया है। जिसमें हंटरगंज, जोरी और सिमरिया में बाइपास सड़क का निर्माण होगा। चतरा शहर में बाइपास की स्वीकृति पहले से ही मिली हुई है। जिसके लिए कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। रैयतों का दावा और आपत्ति पर काम चल रहा है। इधर हंटरगंज, जोरी और सिमरिया बाइपास के लिए गांवों को चिह्नित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भू-अर्जन कार्यालय ने संबंधित गांवों का सत्यापन करते हुए 3 (ए) की रिपोर्ट मांगी है। उपायुक्त ने राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को रिपोर्ट समर्पित कर दिया है। इस प्रकार उपर्युक्त तीनों बाइपास सड़क निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बताते चलें कि राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, हजारीबाग ने पत्रांक 675 दिनांक 31 अगस्त 2021 को प्रस्तावित बाइपास सड़क के लिए जिला विकास समन्वयक एवं मूल्यांकन समिति से इस पर सहमति की मांगी थी। तत्पश्चात सांसद सह जिला विकास समन्वयक एवं मूल्यांकन समिति सुनील सिंह ने एक नवंबर 2021 को दिशा की बैठक की। बैठक के बाद प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया। मंत्रालय ने अनुमोदन के साथ प्रक्रिया शुरू की गई है। ।

    ::::::::::::::::::::::::::::::

    इन गांवों से होकर गुजरेगी बाइपास सड़क

    हंटरगंज : भोंदल, डमरीखुर्द, हीरिग, गोदोबार, झिकटिया, देवानबार, बारियारचक, खुंटीकेवाल कला, भोजपुर, सोभीचक, बाघमंडवा, घर्रीपतसुगी, कुल्लु, बिशुनपुर एवं गोसाइडीह।

    जोरी : बंदाटांड, जोरीखुर्द, पहाड़पुर, तिसारजोरी, सलैया, करमाली, पंचमहला, कंचनपुर, पेकहा, चंद्रकाली, लोहसिघना उर्फ सोनडीहा, लोहसिघना खुर्द व घंघरी।

    सिमरिया : बानासांडी व बनहे।

    ::::::::::::::::::::::::::::::::::

    कोट

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित गांवों का सत्यापन कर 3 (ए) की रिपोर्ट मांगी गई थी। संबंधित अंचलों की रिपोर्ट के आधार पर समर्पित कर दिया गया है। बहुत जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

    गोरांग महतो -जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, चतरा।