Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएसपीसी के नाम पर भय पैदा कर मांगता था रंगदारी, काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने पकड़ा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:49 PM (IST)

    लावालौंग थाना पुलिस ने कट्टा व गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सिलदाग कनवातरी गांव निवासी चरकु गंझू का पुत्र अजय गंझू है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग जिला के चुरचू थाना क्षेत्र के बोदर गांव निवासी मुखिया सहदेव किस्कु ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

    Hero Image
    टीएसपीसी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला अपराधी हथियार के साथ पकड़ा गया ।

    संवाद सूत्र, चतरा । लावालौंग थाना पुलिस ने कट्टा व गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सिलदाग कनवातरी गांव निवासी चरकु गंझू का पुत्र अजय गंझू है।

    पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि हजारीबाग जिला के चुरचू थाना क्षेत्र के बोदर गांव निवासी मुखिया सहदेव किस्कु ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज करवाया था।

    उक्त प्राथमिकी के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके फोन का काल डिटेल निकालकर अजय गंझू को गिरफ्तार किया।

    तत्पश्चात उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, गोली व रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दो मोबाइल को बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि ठेकेदारों से टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगता था।

    यह पूर्व में टीएसपीसी के उग्रवादी कबीर गंझू के साथ चलता था। उसी का फायदा उठाकर मनमोहन के नाम से चतरा, हजारीबाग व रामगढ में लेवी मांगा करता था। कहा कि उसका खाता भी मिला है।

    खाता को खंगाला जा रहा है। कुछ ट्रांजेक्शन आनलाइन व नगद लिया करता था। कहा कि इसमें एक अपराधी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

    छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी रूपेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, हवलदार वीरेंद्र प्रसाद, आइआरबी के आरक्षी प्रमोद सिंह व करमचंद उरांव शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें