Jharkhand News:तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, तीसरे दिन मिला शव
चतरा जिले के टंडवा में पदमपुर गांव के निवासी गुलास भुइंया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह शौच के लिए तालाब गए थे जहाँ पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। दो दिनों तक खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ। शव को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। प्रशासन ने आपदा राहत के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जागरण संवाददाता, टंडवा (चतरा)। थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान गांव के गुलास भुइंया पिता स्व. नेमा भुइँया के रूप में हुई है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की शाम शौच करने के लिए तालाब के समीप गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया था।
बताया गया कि कुछ लोगों ने उसे तालाब में उतरते देखा था। जिस कारण परिजनों ने संदेह के आधार पर दो दिनों तक तालाब में स्थानीय स्तर पर खोजबीन किया। दो दिनों तक शव नहीं मिलने के बाद परिजनों ने रविवार को प्रशासन को इसकी सूचना दी।
इधर प्रशासन द्वारा शव निकालने की तैयारी चल रही थी इसी दौरान शव तालाब के सतह पर आ गया। इधर शव के बाहर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर सीओ विजय दास ने कहा आपदा राहत के तहत मृतक के परिजन को चार लाख व पारिवारिक लाभ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।