Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News:तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, तीसरे दिन मिला शव

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:34 PM (IST)

    चतरा जिले के टंडवा में पदमपुर गांव के निवासी गुलास भुइंया की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह शौच के लिए तालाब गए थे जहाँ पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, टंडवा (चतरा)। थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान गांव के गुलास भुइंया पिता स्व. नेमा भुइँया के रूप में हुई है।

    घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की शाम शौच करने के लिए तालाब के समीप गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया था।

    बताया गया कि कुछ लोगों ने उसे तालाब में उतरते देखा था। जिस कारण परिजनों ने संदेह के आधार पर दो दिनों तक तालाब में स्थानीय स्तर पर खोजबीन किया। दो दिनों तक शव नहीं मिलने के बाद परिजनों ने रविवार को प्रशासन को इसकी सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर प्रशासन द्वारा शव निकालने की तैयारी चल रही थी इसी दौरान शव तालाब के सतह पर आ गया। इधर शव के बाहर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

    इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर सीओ विजय दास ने कहा आपदा राहत के तहत मृतक के परिजन को चार लाख व पारिवारिक लाभ दिया जाएगा।