Jharkhand Crime: ट्रक चुराकर ले भागे चोर, फास्ट टैग से राशि कटने का मैसेज आया तब Owner हुआ अलर्ट, पुलिस के हाथ खाली
चोरों ने अपना दायरा बढ़ा लिया है। अब सिर्फ घर में छोटे मोटे सामान या दोपहिया वाहनों पर ही अपना हाथ नहीं फेर रहे बल्कि ट्रक जैसे भारी वाहन भी उड़ा ले रहे हैं। हंटरगंज थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी की जानकारी मालिक को मंगलवार अहले सुबह तब मिली जब बरही टोल प्लाजा से फास्ट टैग की राशि कटी।
संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा)। चोरों ने अपना दायरा बढ़ा लिया है। अब सिर्फ घर में छोटे मोटे सामान या दोपहिया वाहनों पर ही अपना हाथ नहीं फेर रहे, बल्कि ट्रक जैसे भारी वाहन भी उड़ा ले रहे हैं।
हंटरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की मध्यरात्रि चोरों ने बोडामोड़ स्थित मस्जिद के पास खड़े ट्रक को गायब कर दिया। ट्रक चोरी की जानकारी मालिक को मंगलवार अहले सुबह तब मिली जब बरही टोल प्लाजा से फास्ट टैग की राशि कटी।
ट्रक मालिक राजीव नयन सिंह ने तुरंत ड्राइवर से संपर्क किया। उसने जाकर देखा तो ट्रक गायब था। इसके बाद थाने में लिखित शिकायत की गई। पुलिस ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है।
सोमवार को हंटरगंज में ट्रक से सीमेंट खाली कर ड्राइवर अपने घर बोडामोड ट्रक लेकर चला गया था। रात में उसने बोडामोड़ स्थित मस्जिद के पास ट्रक खड़ा कर अपने घर खा पी कर सोने चला गया।
तब तक ट्रक वहीं खड़ा था। मंगलवार अहले सुबह करीब 4 बजे ट्रक मालिक हंटरगंज निवासी राजीव नयन सिंह के फास्ट टैग से पैसा निकासी का मैसेज आया तो आनन फानन में ट्रक मालिक ने ड्राइवर से पूछा- गाड़ी कहां लेकर जा रहे हो।
मालिक से बात करते ही ड्राइवर की नींद उड़ गई। वह तुरंत मस्जिद के पास गया जहां उसने ट्रक लगाया था। ट्रक गायब पाकर उसने मालिक को पूरी जानकारी दी।
हंटरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। बीते दो माह में करीब आधा दर्जन से अधिक वारदात हो चुकीं हैं। लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं।
वह सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़ित को आश्वासन देने में लगी है। न तो चोर का पता लगा पा रही है और न ही वारदात पर नियंत्रण लग पा रहा है।
थाना क्षेत्र के खगडवा टांड से 17 जून को बाइक और घर में घुसकर नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिए। दो माह बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
5 जून को गेंजना में गुमटी में ताला तोड़कर समान चोरी कर ली गई। इस घटना में भी खुलासे को लेकर पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर सकी है।19 जनवरी को गोसाईडीह स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से सेंधमारी कर लाखो रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।
इस घटना का भी कोई खुलासा नहीं हो सका है।14अगस्त को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दरवाजा का ताला तोड़ पंखा, बीपी मशीन सहित कई अन्य समान चोरी हुई लेकिन पुलिस मौन बनी है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।