Chatara News: छात्रों को बताया गया सुरक्षित निवेश का मंत्र, वित्तीय ठगी से बचाव की दी गई जानकारी
सही जानकारी हो तो निवेश ताकत बनता है नहीं तो ठगी का जाल। इसी सोच के साथ प्रतापपुर में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के तत्वावधान में वित्तीय एवं निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । म्यूचुअल फंड आइपीओ शेयर लेनदेन बाजार जोखिम और साइबर फ्राड जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

संवाद सहयोगी, प्रतापपुर (चतरा) । सही जानकारी हो तो निवेश ताकत बनता है, नहीं तो ठगी का जाल। इसी सोच के साथ सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के तत्वावधान में वित्तीय एवं निवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में अर्थशास्त्र के पीजीटी अमन उत्पल ने किया। मौके पर सेबी की ओर से विशेषज्ञ सोनल कुमारी और गीतेश कुमार ने छात्रों को निवेश की दुनिया से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।सोनल कुमारी ने बताया कि सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, देश में शेयर बाजार का प्रमुख नियामक निकाय है।
इसकी स्थापना 1988 में हुई थी और 1992 में इसे वैधानिक दर्जा मिला। इसका प्रमुख उद्देश्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना, शेयर बाजार में पारदर्शिता लाना और धोखाधड़ी से बचाना है।उन्होंने छात्रों को बताया कि निवेश करने से पहले सही जानकारी और सतर्कता जरूरी है।
कई बार लोग लालच या गलत सलाह के चलते अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसे में सेबी जैसे संस्थान निवेशकों को जागरूक करने और बाजार को पारदर्शी बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।कार्यक्रम में म्यूचुअल फंड, आइपीओ, शेयर लेनदेन, बाजार जोखिम, और साइबर फ्राड जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर रखा और विशेषज्ञों से सरल भाषा में जवाब पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।