Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा लापता, आठ पर अपहरण का मामला दर्ज, आज टंडवा बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2020 06:14 PM (IST)

    संवाद सूत्र टंडवा(चतरा) थाना क्षेत्र के चट्टीगाड़ीलौंग से दसवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण

    छात्रा लापता, आठ पर अपहरण का मामला दर्ज, आज टंडवा बंद

    संवाद सूत्र टंडवा(चतरा) : थाना क्षेत्र के चट्टीगाड़ीलौंग से दसवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है। इस बाबत छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि 20 सितंबर की रात्रि छात्रा शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान रांची जिला के चान्हो गांव निवासी मो. रुस्तम ने अन्य आठ लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर भगा ले गया। घटना में रुस्तम के मामा मो. इम्तियाज, पड़ोसी मो. चिटू, मो. इश्फाक, मो. सनाउल्लाह, मो. अलतमस, मो. अफरीदी, मो. सैफ भी शामिल था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। फिर भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उक्त घटना के बाद लोगो में आक्रोश का माहौल बन रहा है। घटना के विरोध में ग्रामीणों की एक बैठक की। घटना पर लोगो ने आक्रोश जताते हुए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही विरोध स्वरूप सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया और मंगलवार से टंडवा बंद का ऐलान किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी व बच्ची की बरामदगी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें