Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Tourism: इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर के लिए 500 करोड़ का मास्‍टर प्‍लान, देखते बनेगी भव्‍यता Koderma News

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 12:44 PM (IST)

    67 करोड़ से मेगा प्लाजा गेट दो सौ करोड रुपए की लागत से प्रेयर व्हील तथा करीब सवा दो सौ करोड रुपए की लागत से रिवर फ्रंट ऑडिटोरियम पाथवे एवं बाग बगीचों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand Tourism: इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर के लिए 500 करोड़ का मास्‍टर प्‍लान, देखते बनेगी भव्‍यता Koderma News

    इटखोरी (चतरा), [संजय शर्मा]। ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पर्यटन विकास के लिए तैयार किए गए पांच सौ करोड़ रुपए के मास्टर प्लान को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रथम चरण में 67 करोड़ रुपए की लागत से मेगा प्लाजा गेट का निर्माण होगा। सूचना है कि शीघ्र ही पर्यटन विभाग मेगा प्लाजा गेट के निर्माण को लेकर निविदा निकालेगा। मंदिर परिसर का मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी आईडेक के अर्बन डिजाइनर वेंकटेश ने बताया कि मास्टर प्लान का डीपीआर बहुत पहले ही तैयार हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के सुझाव पर मास्टर प्लान की योजनाओं को तीन भाग में विभाजित किया गया है। जिसमें 67 करोड़ रुपए की लागत से मेगा प्लाजा गेट, दो सौ करोड रुपए की लागत से प्रेयर व्हील तथा करीब सवा दो सौ करोड रुपए की लागत से रिवर फ्रंट, ऑडिटोरियम, पाथवे एवं बाग बगीचों का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 67 करोड रुपए की लागत से मेघा प्लाजा गेट का निर्माण होगा। जिसकी तकनिकी स्वीकृति झारखंड राज्य भवन कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रदान कर दी है।

    अब मेगा प्लाजा गेट का सिर्फ टेंडर निकालने की प्रक्रिया बाकी है। टेंडर पर्यटन विभाग के द्वारा निकाला जाएगा। उम्मीद है कि एक माह के अंदर टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। इसके बाद मेगा प्लाजा गेट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    वन पोखर के पास बनेगा मेगा प्लाजा गेट

    मास्टर प्लान के मेगा प्लाजा गेट का निर्माण मां भद्रकाली मंदिर परिसर के वन पोखर नामक स्थान पर किया जाएगा। मेगा प्लाजा गेट में दो रास्ते होंगे। एक रास्ते से श्रद्धालु व पर्यटक मां भद्रकाली मंदिर जाएंगे। भद्रकाली मंदिर के इसी रास्ते से श्रद्धालु व पर्यटक सहस्र शिवलिंग महादेव, पंचमुखी हनुमान तथा शनि महाराज मंदिर भी जा सकेंगे।

    दूसरे रास्ते से बौद्ध स्तूप तथा मंदिर के पश्चिम दिशा में महाने नदी के तट पर बनने वाले प्रेयर व्हील तक जाने का भी रास्ता यही होगा। इस दूसरे रास्ते से जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि को भी जोडा आएगा। मेगा प्लाजा गेट के समीप ही वाहन पार्किंग का भी निर्माण होगा।