पीएम का यह दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक : गिलुवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी को भले ही सर्जिकल स्ट्राइक बताने से परहेज कर रहे हों, सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहने का आग्रह कर रहे हों, लेकिन भाजपा नेता इस फैसले को सर्जिकल स्ट्राइक की ही संज्ञा दे रहे हैं।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी को भले ही सर्जिकल स्ट्राइक बताने से परहेज कर रहे हों, सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहने का आग्रह कर रहे हों, लेकिन भाजपा के बड़े नेता अब भी इस फैसले को सर्जिकल स्ट्राइक की ही संज्ञा दे रहे हैं। शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रांची की ओर से माधव सभागार में आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेकर कालाधन और भ्रष्टाचार पर दूसरा सफल सर्जिकल स्ट्राइक किया है।
इससे पहले पीओके में हुई सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए गिलुवा ने कहा कि देश की सरकार ने पहली बार अपने सैनिकों को सीमा लांघ कर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दी। इसके बाद दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक के तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया। यह कालेधन पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार था। देश की तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं, लेकिन 90 फीसद जनता सरकार के निर्णय के साथ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।