Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माओवादियों का सहयोगी पारा शिक्षक विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 04:42 PM (IST)

    पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार पारा शिक्षक का कौलेश्वरी जोन के जोनल कमांडर इंदल जी से नजदीकी संबंध है।

    Hero Image
    माओवादियों का सहयोगी पारा शिक्षक विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

    हंटरगंज, जेएनएन। चतरा जिले के हंटरगंज पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर भाकपा  माओवादियों के सहयोगी और कोलवा प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। 

    सत्येंद्र की गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव कोलवा हुई है। पुलिस ने उसके घर में छापामारी कर  विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्येंद्र यादव के घर में माओवादियों के द्वारा उपलब्ध कराया गया विस्फोटक पदार्थ रखा गया है। जिसका प्रयोग पुलिस के विरुद्ध विध्वंसक कार्रवाई को लेकर किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कोलवा गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सत्येंद्र यादव के घर में रखा सात विस्फोटक जेल एवं सात डेटोनेटर बरामद किया है।  उक्त विस्फोटक पदार्थ को पुलिस के गश्ती दल को निशाना बनाने हेतु लाया गया था। जिसे सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी गिरफ्तार सत्येंद्र यादव को सौंपा गया था।

    गिरफ्तारी और सामग्री बरामदगी को लेकर हंटरगंज थाना में प्रेस कॉन्फे्रंस आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकारों को इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक सतेंद्र यादव पूर्व में माओवादी दस्ता के साथ घूमता था। पारा शिक्षक में बहाल होने के बाद पर्दे के पीछे रहकर माओवादियों के लिए कार्य कर रहा था। इसके द्वारा लेवी वसूलने, पुलिस की गतिविधि की सूचना देने, माओवादियों को शरण देने सहित अन्य कई कार्य माओवादियों के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से उस मोबाइल और सिम को भी बरामद किया गया है। जिससे वह माओवादियों से बात करता था।

    पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार पारा शिक्षक का कौलेश्वरी जोन के जोनल कमांडर इंदल जी नजदीकी संबंध है। इंदल जी के इशारे पर माओवादियों के लिए कार्य करता है। बरामद विस्फोटक भी इंदल जी केद्वारा ही इसे सौंपा गया था। माओवादियों द्वारा तैयार रणनीति और समय के अनुसार उसे उक्त विस्फोटक सामग्री को माओवादियों के पास पहुंचाना था। पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव का ससुराल जोनल कमांडर इंदल जी के पैतृक गांव लुटूवा में है छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: झारखंड के इन जिलों में कभी बोलती थी नक्सलियों की तूती

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब शादी से मुकरा युवक