Jharkhand Health: विधायक जनार्दन पासवान ने खाई कृमि नाशक दवा, लोगों ने बचाईं तालियां, फिर...
सदर अस्पताल के सभागार में फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक जनार्दन पासवान ने सबसे पहले कृमि नाशक दवा खाई। लोगों ने तालिया बजाईं। इस प्रकार से अभियान का उद्घाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद अस्पताल उपाधीक्षक डा. पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी, जागरण चतरा । Chatra News सदर अस्पताल के सभागार में रविवार को को समारोह आयोजित कर फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक जनार्दन पासवान ने सबसे पहले कृमि नाशक दवा खाई। लोगों ने तालिया बजाईं। इस प्रकार से अभियान का उद्घाटन किया।
मौके पर सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डा. पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने स्वास्थ्यकर्मी को सरकार और गैर सरकारी संस्थानों में जाकर सभी को दवा का सेवन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बुद्धजीवी वर्ग के लोगों से दवा का सेवन जरूर करने की अपील की।
कहा कि दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही करें। फाइलेरिया उन्मूलन की सफलता के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। जिला को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सके इसके लिए सभी अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव आसान है, यदि हर व्यक्ति समय पर दवा ले और मच्छर नियंत्रण के उपाय अपनाए। सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन मिलकर कार्य करेंगे। ताकि अभियान सफल रहे।
मौके पर दवा सेवन के लिए मौजूद लोगों का शपथ ग्रहण कराया गया। सिविल सर्जन ने अपील की कि लोग हाथी पांव जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन अवश्य करें। दवा में अल्बेंडाजोल के अलावा डीईसी और आइवरमेक्टिन शामिल किया गया है।
भीबीड कंसल्टेंट अभिमन्यू कुमार ने बताया कि यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा। बताया कि नाइट ब्लड सर्वे में एक प्रतिशत से अधिक लोगों में फाइलेरिया प्रभावित होने की बात सामने आई है।
इसे देखते हुए हाथी पांव से बचाव को ले दवा सेवन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि जिले की जनसंख्या: 12,85,772 है। दवा सेवन के लिए 11,57,194 का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए 1486 बूथ बनाए गए हैं। उसके बाद मुख्य अतिथि ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को फाइलेरिया से बचाव के उपायों और आइडीए अभियान के महत्व के बारे में जागरूक करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।