मीनाक्षी हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
संवाद सहयोगीगिद्धौर (चतरा) मीनाक्षी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश भारद्वाज ने पुलिसिया

संवाद सहयोगी,गिद्धौर (चतरा): मीनाक्षी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश भारद्वाज ने पुलिसिया दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्याकांड के दो आरोपी मीनाक्षी के ससुर जगदीश भारद्वाज व देवर विकास भारद्वाज को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि अभी भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। गिद्धौर थाना पुलिस आकाश भारद्वाज को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो आकाश भारद्वाज ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान किसी दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की बात को स्वीकार किया है। इसी बात को ले पत्नी को न सिर्फ प्रताड़ित कर रहा था। बल्कि हत्या कर गिद्धौर थाना क्षेत्र के घटेगी के जंगल में फेंक दिया था। बताते चलें कि मीनाक्षी सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव की रहने वाली थी। उसका विवाह सदर थाना क्षेत्र के आसानी गांव निवासी जगदीश भारद्वाज के पुत्र आकाश भारद्वाज के साथ हुई थी।
==============
विवाहिता हत्याकांड के आरोपितयों का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय
संवाद सूत्र, पत्थलगडा (चतरा) : प्रखंड के बरवाडीह गांव ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें दुंबी व बरवाडीह गांव के विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में कुम्हार समाज द्वारा लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। कुम्हार समाज ने दुंबी गांव की पूजा देवी के हत्यारों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उनके निर्णय पर दोनों गांवों के ग्रामीणों ने मुहर लगाते पूजा देवी हत्याकांड के आरोपियों को तब तक सामाजिक बहिष्कार करने को कहा है, जब तक न्यायालय से वे निर्देश साबित नहीं होते हैं। बैठक की अध्यक्षता केदार प्रजापति ने की व राजू रंजन तिवारी ने संचालन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।