Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagannath Rath Yatra 2024 : भाई-बहन संग मौसी बाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ, भक्त दिखे उत्साहित

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 07:12 PM (IST)

    Jagannath Rath Yatra 2024 भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूम सुबह से ही रही। रविवार को पत्थलदास मंदिर से यात्रा निकाली गई जिससे श्रद्धालुओं की आपार भीड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का अपडेट। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, चतरा। पत्थलदास मंदिर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भगवान जगन्नाथ भाई व बहन के साथ मौसी बाड़ी (मौसी के घर) पहुंचे। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की आपार भीड़ उमड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभा यात्रा के निकाले गए रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र के अलावा बहन सुभद्रा भी विराजमान थी। रथ यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ सुरेंद्र उरांव शामिल हुए। यात्रा में एसडीओ सहित अन्य श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने और भगवान के रथ खींचने को लेकर उत्सुक दिखे।

    रथ यात्रा को लेकर सुबह से ही लोग थे उत्साहित

    यात्रा के दौरान पुरोहित द्वारा किए जा रहे शंखध्वनि एवं बजाए जा रहे घड़ी घंट से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। जहां-जहां से रथ गुजरती भक्तों का तांता बढ़ता गया। श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया।

    यात्रा पत्थलदास मंदिर से निकाली गई, जो पुराना पेट्रोल पंप, मारवाडी मोहल्ला, बालिका उच्च विद्यालय, केसरी चौक, गुदरी बाजार, अव्वल मोहल्ला, कचहरी रोड आदि मोहल्लों का भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहन सुभ्रदा की महाआरती उतारी व रथ खींचकर मौसीबाड़ी पहुंचाया।

    जहां नौ दिनों तक विश्राम के पश्चात पुन: पत्थलदास मंदिर लाया जाएगा। रथ यात्रा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। मौके पर शंकर तुलस्यान, विजय अग्रवाल, सागर आर्य, प्रदीप पाठक, दीपक अग्रवाल, प्रवीण गोयल, बिनोद केसरी, रवीश चंद्रा सहित अन्य मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- 

    Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर करें ये 1 काम, जीवन में आएगी खुशहाली

    Jagannath Rath Yatra: विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा आज, पुरी धाम सज-धजकर तैयार; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम