Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, अमेरिकन पिस्टल के साथ 4 उग्रवादी गिरफ्तार; 100 राउंड गोलियां जब्त

    झारखंड के चतरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिकन पिस्टल के साथ चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अमेरिकन पिस्टल के अलावा दो मैगजीन 100 राउंड गोली पर्चा व दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

    By Julqar Nayan Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    गिरफ्तार उग्रवादियों-बरामद हथियार के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक। (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, चतरा। चतरा जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमेरिकन पिस्टल के साथ चार सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो अमेरिकन पिस्टल, दो मैगजीन, 100 चक्र जिंदा गोली, पर्चा व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार उग्रवादियो में टंडवा थाना क्षेत्र के खंधार गांव निवासी स्वर्गीय अब्राहम तिग्गा का पुत्र मसी तिग्गा व चिरलौंगा गांव निवासी स्वर्गीय संतोष नगरवाल का पुत्र किरण नगरवाल, पिपरवार थाना क्षेत्र झुलनडीह गांव निवासी स्वर्गीय मुंशी उरांव का पुत्र विफा उरांव एवं कल्याणपुर गांव निवासी विशु उरांव का पुत्र विकास उरांव का नाम शामिल है।

    पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने दी जानकारी

    उक्त जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार और टंडवा, रांची के खलारी, मैक्लूस्कीगंज, बुढ़म एवं रातू थाना क्षेत्र में कोल एवं विकास कार्य में जुड़े व्यवसायियों को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा धमकी देकर रंगदारी स्वरुप लेवी की मांग की जा रही थी।

    सूचना के आलोक में टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एसआईटी किया गया। अनुसंधान एवं तकनीकी मदद से चारों उग्रवादियों को पिपरवार व टंडवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

    एसपी ने बताया कि कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में गिरफ्तार उग्रवादी के द्वारा कोल व्यवसाईयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा-धमकाकर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे। कुछ दिन पूर्व ही इन उग्रवादियों ने पिपरवार के संगाबिलारी व जामडीह में विकास कार्य मे जुटे इंटरप्राइजे व जय अंबे ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी के हाईवा में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।

    ये भी पढ़ें- 

    बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, लगाया तीन लाख जुर्माना; तीन पर FIR भी दर्ज

    Ram Navami 2024: रामनवमी को लेकर आ गई पुलिस की नई गाइडलाइन, इन बातों का रखें ध्यान; नहीं तो होगी कार्रवाई