Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Maoist: झारखंड में फिर सक्रिय हुए माओवादी, चतरा में ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को फूंका

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:51 AM (IST)

    चतरा जिले में भाकपा माओवादियों ने लम्बे अंतराल के बाद लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में उत्पात मचाया। हथियारबंद माओवादियों ने एक ट्रैक्टर और ...और पढ़ें

    Hero Image
    चतरा में ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को फूंका

    जागरण संवाददाता, चतरा। लंबे अंतराल के बाद भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने जिले में फिर से उत्पात मचाते हुए अपनी उपस्थिति का आभास कराया है। बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने उत्पात मचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उग्रवादियों ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, उन्होंने दो घरों में ताला भी जड़ दिया।

    सूत्रों के अनुसार, माओवादी संतन गंझू की खोज में गांव पहुंचे थे। जब वे उसे घर पर नहीं पाए, तो गुस्से में संतन के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और पिकअप को आग लगा दी। इसके अलावा संतन तथा एक अन्य ग्रामीण के घर में ताला जड़कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के बीच थी और सभी हथियारों से लैस थे। ग्रामीणों ने भयभीत होकर खुद को घरों में कैद कर लिया।

    घटना की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया। यहां उल्लेखनीय है कि करीब ढाई साल बाद भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने जिले में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

    अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। आसपास के गांवों के लोग भी भयभीत हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है।