Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand 10th Topper: स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति गरीबों की करना चाहती है सेवा, इस क्षेत्र में बनाना चाहती है करियर

    झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टापर ज्योत्सना ज्योति का सपना डॉक्टर बनने का है और ज्योती चाहती है कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों का सहयोग करें। ज्योत्सना कहती है कि मनुष्य अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीए और गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। इसलिए उसका सपना चिकित्सक बनने का है। परीणाम आने के बाद स्वजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है।

    By Julqar Nayan Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 19 Apr 2024 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति इस क्षेत्र में बनाना चाहती हैं अपना करियर

    लक्ष्मण दांगी, गिद्धौर (चतरा)। Jharkhand 10th State Topper Jyotsna Jyoti: मैट्रिक की स्टेट टापर ज्योत्सना ज्योति डॉक्टर बनना चाहती हैं। उसकी इच्छा है कि डॉक्टर बनकर वह गरीबों का सहयोग करें। विवेकानंद उच्च विद्यालय, मयूरहंड के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से बातचीत में ज्योत्सना कहती है कि मनुष्य अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीए। गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। इसलिए वह चिकित्सक बनना चाहती है। गिद्धौर प्रखंड के छोटे से गांव पांडेयबागी की ज्योत्सना ज्योति ने मैट्रिक की सफलता से पूरा जिला गौरवान्वित है। स्वजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है।

    इतने नंबर मिले ज्योति को

    माता-पिता के साथ-साथ ज्योत्सना ज्योति को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ज्योति ने 99.02 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है। कुल 496 अंक प्राप्त हुए हैं। संस्कृत में 99, गणित में 100, विज्ञान में 100, म्यूजिक में 99 व अंग्रेजी में 98 अंक मिला है।

    ये बोली ज्योति

    दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि वे डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। कहती है कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर में उसने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा या भारतीय पुलिस सेवा में ही क्यों, बहुत सारे क्षेत्र हैं।

    जहां पर सेवा भाव से काम किया जा सकता है और उनकी नजरों में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा की आपार संभावनाएं हैं। कहती है कि सबका अपना-अपना दृष्टिकोण है। मैं अपनी दृष्टिकोण से देखती हूं, तो मुझे एक चिकित्सक के रूप में संभावनाएं अधिक दिखती है।

    क्या करते हैं ज्योति के माता पिता

    बताते चलें कि ज्योत्सना ज्योति के पिता राजेंद्र कुमार दास चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर स्थापित हैं। जबकि माता किरण देवी गृहणि है। ज्योत्सना ज्योति की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में हुई है।

    जबकि कक्षा छह की पढ़ाई नवोदय विद्यालय, चतरा से की है। फिलहाल ज्योत्सना ज्योति हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को देती है।

    ये भी पढ़ें-

    JAC 10th Result 2024: इस बार 5 प्रतिशत गिरा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, बेटियाें ने लहराया परचम

    JAC 10th Result 2024: 10वीं बोर्ड में इस विद्यालय की बेटियों ने बजाया डंका, रिजल्ट के बाद स्कूल में मनी होली और दिवाली