Jharkhand Rain: चतरा में भारी बारिश से गहरी नदी पर बना पहुंच पथ बहा, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
कान्हाचट्टी प्रखंड में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गहरी नदी पर बने दो पुलों का पहुंच पथ बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है। कान्हाचट्टी से पीतीज गुल्ली और पांडे महुआ जाने वाले मार्गों पर पुल का संपर्क मार्ग ढह गया है जिससे कई गांवों का प्रखंड कार्यालय से संपर्क टूट गया है।
जागरण संवाददाता, कान्हाचट्टी (चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड में तीन दिनों से हो रही झमाझम वर्षा ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी वर्षा के कारण गहरी नदी पर बने दो पुलों का पहुंच पथ बह गया, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
कान्हाचट्टी से पीतीज गुल्ली जाने वाली गहरी नदी पुल का संपर्क मार्ग तथा कान्हाचट्टी से पांडे महुआ जाने वाले पुल का पहुंच पथ ढह जाने से दोनों मार्गों पर आवाजाही ठप हो गई है। इन सड़कों का उपयोग प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांवों के लोग करते हैं।
पुलिया बहने से जमरी बकसपुरा, पेलतौल, चारु राजा चौक, बाकोइया, चैनपुर बड़वार, हरहद, मदगड़ा, डोडागड़ा समेत कई गांवों का संपर्क प्रखंड कार्यालय से टूट गया है। ग्रामीणों को अब मुख्यालय तकपहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
आवागमन बाधित होने से खासकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को जलस्तर करीब 5 फीट ऊपर चढ़ गया था, जिससे सड़क नदी का रूप ले ली थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों पुलों के पहुंच पथ की मरम्मत कराई जाए। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह की समस्या से पूरा क्षेत्र परेशान है और अविलंब दुरुस्ती से ही आवागमन सामान्य हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।