Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: स्कूल से कंप्यूटर चोरी कर सुरंग में छिपा रखा था, पुलिस ने दबोचा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    कुंदा थाना की पुलिस ने चोरी के कंप्यूटर सेट बैट्री एवं अन्य उपकरण के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लिखित आवेदन देकर कंप्यूटर सेट चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह नेतृत्व में एक छापेमारी कर चोर को पकड़ लिया गया।

    Hero Image
    चोरी के कंप्यूटर सेट के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    संवाद सूत्र, चतरा। कुंदा थाना की पुलिस ने चोरी के कम्प्यूटर सेट बैट्री एवं अन्य उपकरण के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर थाना क्षेत्र के मेदवाडीह निवासी गुलाबचंद यादव का पुत्र चंदन कुमार है।

    पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लिखित आवेदन देकर कंप्यूटर सेट चोरी से सबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के आलोक में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह नेतृत्व में एक छापेमारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मेदवाडीह गांव के बहेलवाखाप जंगल मे बनें सुरंगनामा पत्थर के नीचे से पांच मानिटर, पांच सीपीयू, पांच की बोर्ड, पांच माउस, छह बैट्री, एक प्रिंटर, एक स्टेप्लाइजर एवं एक यूपीएस बरामद किया गया है।

    कहा कि इस कांड में शामिल दो चोर फरार चल रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार मंडल एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।