Jharkhand News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव
कान्हाचट्टी के राजपुर थाना क्षेत्र में सीताराम सिंह के पुत्र गोपाल कुमार की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को जमरी कर्बला के पास पेड़ से लटका दिया। गोपाल शुक्रवार से लापता था और रविवार को उसका शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गांव में शोक का माहौल है। मृतक के पिता ने सुलेमान मियां पर हत्या का आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, कान्हाचट्टी (चतरा)। राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हा कला गांव निवासी सीताराम सिंह के छोटे पुत्र गोपाल कुमार की हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे ने साक्ष्य छुपाने के लिया मृतक के शव को जमरी कर्बला के समीप पलाश के पेड़ में गर्दन में रस्सी लगाकर लटका दिया।
यह घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार गोपाल शुक्रवार की शाम से घर से लापता था। ग्रामीण व परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं आता पता नहीं चल सका।
कुछ युवकों ने जब मोबाइल का लोकेशन खंगाला तो जमरी के जामा मस्जिद के आसपास उसका लोकेशन बता रहा था। रविवार को कान्हा कला के कुछ चरवाहों ने अपने मवेशी को लेकर जंगल चराने पहुंचे हुए थे। तभी पेड़ से लटका हुआ एक शव देखा गया।
शव देखकर महिलाओं ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहां गोपाल का शव पेड़ से लटका हुआ था। गोपाल के पैर में रक्त स्राव हुआ है। तुरंत इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दिया।
सूचना मिलने के पश्चात राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और मामले की तहकीकात में जुट गए।
थाना प्रभारी ने बताया की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद उन्होंने फॉरेंसिक टीम से जांच करने के लिए एक आवेदन दिया है।
आवेदन प्राप्त होते ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर सुबह से लेकर शाम तक आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही।
पुलिस ने जांच पूर्ण होने के बाद शव को अपने कब्जे में कर जांच के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, मृतक के पिता सीताराम सिंह द्वारा जमरी गांव निवासी सुलेमान मियां व उसके परिजन के अलावा अज्ञात लोगों के विरुद्ध राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर इस घटना को ले गांव में मातम का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।