Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध, परिजनों ने मिलकर गला रेत दिया, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुआं में फेंका

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकुट्टे गांव में अवैध संबंध को लेकर परिजनों ने ही गला रेतकर कर दी। परिजनों को शक था कि छोटे भाई की पत्नी से नंदकिशोर का अवैध संबंध है। परिवार वालों ने मिलकर साजिश रची और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को कुआं में फेंक दिया।

    Hero Image
    अवैध संबंध में परिवार के सदस्यों ने ही हत्या कर दी, मामले में चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण चतरा : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकुट्टे गांव में अवैध संबंध को लेकर नंदकिशोर साव की हत्या परिजनों ने  ही गला रेतकर कर दी। हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि नंदकिशोर की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के परिजनों ने अवैध संबंधों के शक में की । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार वालों ने मिलकर रची हत्या की साजिश

    पुलिस के अनुसार, नंदकिशोर साव का अपने छोटे भाई भरोसी साव की पत्नी पूनम देवी के साथ अवैध संबंध था। इस बात से नाराज होकर परिवार वालों ने साजिश रची और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया गया था।

    चार आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

    पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

    टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की और भरोसी साव, उसकी पत्नी पूनम देवी, बेटा अंकित कुमार साहू और भतीजा जयप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया।

    पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा और धारदार चिलोही भी बरामद कर लिया गया है।

    न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

    पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

    इस पूरे अभियान में टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक दिलेश्वर कुमार, शिवमणि पासवान, सहायक अवर निरीक्षक सौरभ कुमार और टंडवा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच अब भी जारी है और जल्द ही और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।