Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलयुगी बाप: शराबी पिता ने अपने ही दस साल के बेटे को फांसी का फंदा लगाकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Julqar NayanEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 10:02 PM (IST)

    चतरा में एक शराबी पिता ने अपने दस साल के बेटे को दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर मार डाला। पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना से पूरा गांव आश्चर्यचकित है। कलयुगी पिता ने दस वर्षीय पप्पू कुमार को दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    शराबी पिता ने अपने ही दस साल के बेटे को फांसी का फंदा लगाकर मार डाला

    संवाद सूत्र, चतरा: चतरा के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के करेलीबार गांव में एक शराबी पिता ने अपने दस साल के मासूम बेटे को दुपट्टे का फंदा लगाकर मार डाला। पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना से पूरा गांव आश्चर्यचकित है। कलयुगी पिता ने दस वर्षीय पप्पू कुमार को दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है, जिस वक्त यह घटना घटी है; उस वक्त घर में दूसरे और सदस्य नहीं थे। यही कारण है कि स्वजनों को इसकी जानकारी विलंब से मिली। परिवार के सदस्य दोपहर के करीब एक बजे वापस लौटे, तो देखा कि बेटा फांसी के फंदे से लटक रहा है।

    जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता बिलेश भुइयां नशा में धुत्त था। माता कौशल्या देवी भी सुबह से ही शराब के नशे में थी। उनके दो अन्य बच्चे ईंट भट्ठा पर काम करने गए हुए थे। शराब के नशे में अकेला पाकर नशेड़ी बाप ने बेटे की दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों बच्चे जब घर पहुंचे, तो उन्होंने ही इसकी जानकारी गांव वालों को दी।

    ग्रामीणों ने वशिष्ठ नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। गांव वालों ने बताया कि हत्या में सिर्फ पिता शामिल है।