Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरेंद्र बने यादव सेना के प्रखंड अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2020 05:47 PM (IST)

    संवाद सहयोगी इटखोरी(चतरा) राष्ट्रीय यादव सेना के तत्वावधान में प्रखंड इकाई का गठन करने क

    धीरेंद्र बने यादव सेना के प्रखंड अध्यक्ष

    संवाद सहयोगी, इटखोरी(चतरा): राष्ट्रीय यादव सेना के तत्वावधान में प्रखंड इकाई का गठन करने के लिए यादव समाज की सोमवार को यहां एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव को यादव सेना का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। जबकि आकाश यादव सर्वसम्मति से प्रखंड उपाध्यक्ष बनाए गए। यादव सेना के उपरोक्त दोनों पदधारियों को समाज के लोगों से विचार-विमर्श कर प्रखंड कमेटी का विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रखंड कमेटी के गठन में युवा लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरजीह देने का निर्णय हुआ। इस मौके पर यादव समाज के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दोहराया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अन्य समाज की तरह यादव समाज भी दहेज जैसी कुप्रथा से जूझ रहा है। इस कुप्रथा को हर हाल में दूर करना होगा। तभी समाज आगे बढ़ पाएगा। वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि बेटे का पिता दहेज नहीं लेने तथा बेटी का पिता दहेज नहीं देने का जब तक संकल्प नहीं लेंगे तब तक समाज से यह कुरीति दूर नहीं होगी। वक्ताओं ने समाज में शराब की पाबंदी लगाने पर भी जोर दिया। साथ ही शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की वकालत की। कहा गया कि जब तक समाज पूरी तरह शिक्षित नहीं होगा आडंबर व कुरीतियों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होगा। आज के वक्त में बेटा व बेटी दोनों को उच्च शिक्षा दिलाने की आवश्यकता है। शिक्षित समाज ही आगे बढ़कर राष्ट्र व समाज की बेहतरी में अच्छे ढंग से काम कर पाता है। बैठक में यादव सेना के जिला अध्यक्ष मंगल देव यादव, युवा जिलाध्यक्ष लालू यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्वेत यादव, जिला उपाध्यक्ष सुदेश यादव, शिव शंकर यादव, चांदो यादव समेत यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें