आ रहे प्रवासी मजदूरों को पंचायत वार गणना करते हुए करें स्किल मैपिंग : सिद्धार्थ
संवाद सहयोगी चतरा मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिग से जिले में
संवाद सहयोगी, चतरा : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिग से जिले में संचालित मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष से आयोजित कांफ्रेंसिग में उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, परियोजना पदाधिकारी फनीन्द्र कुमार गुप्ता, जेएसएलपीएस के डीपीएम निशान्त एक्का मौजूद थे। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जितने प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनकी पंचायतवार गणना करते हुए उनकी स्किल मैपिग करें, ताकि उन्हें उनकी दक्षता के आधार पर कार्य दिया जा सके। कहा कि प्रत्येक ग्रामों में मनरेगा की कम से कम पांच योजनाएं हर समय चालू रखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जितने प्रवासी मजदूर आये है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जॉबकार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना की समीक्षा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने जून माह के द्वितीय सप्ताह में करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा शुरू की गई तीन योजनाएं क्रमश: हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना तथा शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।