मगध व आम्रपाली से कोयला ढुलाई प्रभावित
टंडवा : कोयला ढुलाई भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रक व हाइवा एसोसिएशन की बेमिया
टंडवा : कोयला ढुलाई भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रक व हाइवा एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल शनिवार से शुरू हो गई। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ट्रक व हाइवा मालिकों ने एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल में शामिल हुए। इससे मगध व आम्रपाली से कोयला ढुलाई प्रभावित हो गई। मालूम हो कि एसोसिएशन ने वर्तमान भाड़ा में 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कोयला ढुलाई में लगी कंपनियों से की थी। एसोसिएशन ने पंद्रह दिनों का वक्त दिया था। पर कंपनियों ने भाड़ा वृद्धि की मांग को गंभीरता से नहीं लिया। बंदी को सफल बनाने में चतरा, हजारीबाग, लातेहार आदि जिलों के वाहन संचालक पूरा समर्थन दे रहे हैं। बंदी को सफल बनाने में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद ¨सह, हाइवा के अध्यक्ष कामाख्या नारायण ¨सह, अमलेश दास, विजय साव, दिनेश्वर साहू, फेयाज अहमद, संजय कुमार शेखर पांडेय, पप्पू ¨सह, रूपू ¨सह, उपेंद्र ¨सह, नत्थू गुप्ता, सरोज नायक, विनोद साव, महावीर गुप्ता, मनोज साहू, सुरेश यादव समेत दर्जनों वाहन संचालक शामिल हैं।
::::::::::::::::::::::::::::
हड़ताल से परियोजना में पसरा सन्नाटा
ट्रक हाइवा एसोसिएशन के हड़ताल से मगध-आम्रपाली कोल परियोजना मे सन्नाटा छा गया है। बंद के आह्वान के बाद एक भी ट्रक व हाइवा से कोयले का उठाव नहीं किया गया। इससे कोयला डिस्पैच कार्य प्रभावित होने से सीसीएल समेत डीओ होल्डरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोयला होल्डरों को निर्धारित समय पर कोयला उठाना पड़ता है। समय पर कोयला उठाव नहीं होने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मगध व आम्रपाली कोल परियोजना से प्रत्येक दिन लगभग बीस से तीस हजार टन कोयला डिस्पैच होता है। बंदी से कंपनियों समेत कोयला होल्डरों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।