पर्याप्त बिजली के साथ लो वोल्टेज से भी मिलेगी मुक्ति
संवाद सहयोगी इटखोरी (चतरा) चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन का संचालन शुरू हो जाने के बाद ।

संवाद सहयोगी, इटखोरी (चतरा): चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन का संचालन शुरू हो जाने के बाद जिले वासियों को पर्याप्त बिजली तो मिलेगी ही, लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। शुक्रवार को विद्युत विभाग के द्वारा किए गए टेस्ट ट्रायल में चतरा शहर के पावर हाउस तक बंपर वोल्टेज रिकार्ड किया गया। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार कि सुबह नौ बजे चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन से 33 हजार वोल्ट बिजली का टेस्ट ट्रायल लिया गया। टेस्ट ट्रायल के तहत दोपहर डेढ बजे तक पावर ग्रिड सबस्टेशन से ही जिले में विद्युत की आपूर्ति की गई। जिसमें कोई भी तकनीकी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। साथ ही बिजली का वोल्टेज भी काफी बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि डीवीसी के बरही स्थित पावर ग्रिड सबस्टेशन से 33 हजार वोल्ट की विद्युत की आपूर्ति होती है तो लंबी दूरी की वजह से चतरा शहर के पावर हाउस तक 25 हजार वोल्ट बिजली ही पहुंच पाती है। इस वजह से चतरा शहर के अलावा सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। लेकिन चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के बन जाने से लो वोल्टेज की समस्या से भी उपभोक्ताओं को अब छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि टेस्ट ट्रायल में चतरा शहर के पावर हाउस तक 31 हजार वोल्ट बिजली रिकार्ड की गई है। जो बरही स्थिति डीवीसी के ग्रिड सब स्टेशन से की जा रही विद्युत आपूर्ति से छह हजार वोल्ट ज्यादा है। उन्होंने बताया कि चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन होने तक यह टेस्ट ट्रायल नियमित रूप से जारी रहेगा।
:::::::::
उद्घाटन की तैयारियों में जुटा विद्युत विभाग : चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन विद्युत विभाग पावर ग्रिड सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों में जुट गया है। पावर ग्रिट के डीजीएम शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि ज्यादा संभावना है कि 30 सितंबर को पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा आनलाइन या आफलाइन उद्घाटन होने के दोनों विकल्पों पर तैयारी कर रहा है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चोरकारी पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन करने की सहमति प्रदान कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा फिलहाल उद्घाटन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।