Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसर के बीज के नाम पर किसानों से की गई ठगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 05:50 PM (IST)

    संवाद सहयोगी गिद्धौर (चतरा) प्रखंड के किसानों को केसर के बीज के नाम पर ठगी करने का म

    केसर के बीज के नाम पर किसानों से की गई ठगी

    संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा) : प्रखंड के किसानों को केसर के बीज के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। किसानों को केसर के फसल उगाने व अच्छी आमदनी होने की सपना दिखाकर बिचौलियों द्वारा कुसुम के बीच दिया गया है। यहां तक की केसर के बीज के नाम पर 30 से 40 हजार प्रति किलो किसानों से वसूली की गई है। इसकी जानकारी किसानों को तब लगा जब किसान अपने अपने खेत में फसल लगा चुके थे। फसल में बदलाव को दे इसकी विस्तृत जानकारी किसानों द्वारा लेना प्रारंभ कर दिया गया। वैसे में किसानों को बताया गया कि यह फसल केसर का नहीं है, बल्कि कुसुम का है। बताया जाता है कि कुसुम से खाद्य तेल बनता है। इसका बीज 500 से 700 रूपया प्रति क्विंटल बाजार में बिकता है। जबकि केसर डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो बिका है। यही वजह है कि प्रखंड के करीब एक दर्जन किसान केसर का फसल लगाने का मन बनाया। इसकी भनक बिचौलियों को लगी और किसानों से केसर के बीज के नाम पर कुसुम का बीज थमा दिया गया। बताया जाता कि एक-एक किसान 4 से 5 कट्ठा तक केसर के नाम पर कुसुम का फसल तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें