झारखंड के चतरा में झोलाछाप ने ली महिला की जान, क्लीनिक बंद कर हुआ फरार
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बुखार की शिकायत होने पर महिला को क्लीनिक ले जाया गया था जहाँ इंजेक्शन देने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संसू. जागरण, हंटरगंज (चतरा)। जिले में जगह-जगह झोलाछाप अपनी-अपनी दुकान चला रहे हैं। उनका इलाज कई बार जानलेवा साबित हो रहा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गलत इंजेक्शन से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान मास्टर मोहल्ला निवासी पनवा देवी के तौर पर हुई है। स्वजन ने बताया कि बुखार की शिकायत के बाद उसे क्लीनिक में ले जाया गया था, जहां झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन देने के पांच मिनट के अंदर ही महिला की मौत हो गई।
इसके झोलाछाप गुलाम सरवर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद स्वजन उसके शव को लेकर घर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।