Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के चतरा में झोलाछाप ने ली महिला की जान, क्लीनिक बंद कर हुआ फरार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:40 AM (IST)

    चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बुखार की शिकायत होने पर महिला को क्लीनिक ले जाया गया था जहाँ इंजेक्शन देने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    झारखंड के चतरा में झोलाछाप ने ली महिला की जान (File Photo)

    संसू. जागरण, हंटरगंज (चतरा)। जिले में जगह-जगह झोलाछाप अपनी-अपनी दुकान चला रहे हैं। उनका इलाज कई बार जानलेवा साबित हो रहा है।

    ऐसा ही एक ताजा मामला हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गलत इंजेक्शन से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका की पहचान मास्टर मोहल्ला निवासी पनवा देवी के तौर पर हुई है। स्वजन ने बताया कि बुखार की शिकायत के बाद उसे क्लीनिक में ले जाया गया था, जहां झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन देने के पांच मिनट के अंदर ही महिला की मौत हो गई।

    इसके झोलाछाप गुलाम सरवर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद स्वजन उसके शव को लेकर घर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।