Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: चतरा में सीओ के बॉडीगार्ड पर चढ़ाया बालू लदा ट्रैक्टर, थाना प्रभारी ने किया जब्त

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    चतरा के हंटरगंज प्रखंड में बालू माफियाओं का आतंक बढ़ गया है। अंचल अधिकारी के आदेश पर अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर पकड़ने गए गार्डों पर ट्रैक्टर मालिक ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से एक चौकीदार के दोनों पैर बुरी तरह टूट गए।

    Hero Image
    चतरा में सीओ के बॉडीगार्ड पर चढ़ाया बालू लदा ट्रैक्टर, थाना प्रभारी ने किया जब्त

    जागरण संवाददाता, हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड में बालू माफिया का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अंचल अधिकारी (सीओ) के आदेश पर कार्रवाई करने गए गार्ड तक पर जानलेवा हमला करने से नहीं चूके। मंगलवार को नावाडीह पंचायत के खूंटी केवाल गांव के पास इमलियाटांड़ बाजार में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई टीम पर ट्रैक्टर मालिक ने हमला बोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में अंचलाधिकारी के दोनों चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। हंटरगंज अंचल अधिकारी को सूचना मिली थी कि नरेश यादव का ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर इमलियाटांड़ बाजार होते हुए जा रहा है। इसकी पुष्टि के लिए सीओ अपने गार्डों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही ट्रैक्टर दिखाई दिया, सीओ ने अपने गार्डों को रोकने का आदेश दिया।

    चौकीदार अखिलेश गंझू और जोगेंद्र कुमार ने ट्रैक्टर को रोका और उसे जप्त कर थाना लाने की प्रक्रिया शुरू की। सूत्रों के अनुसार, चालक को हटाकर खुद गाड़ी मालिक अनुज यादव ने ट्रैक्टर चला लिया। दोनों चौकीदारों को वह ट्रैक्टर पर बैठाकर थाना लाने लगा।

    इसी दौरान निमियाटांड़ बाजार के पास उसने जानबूझकर ट्रॉली का हाइड्रोलिक उठाकर बालू गिराना शुरू कर दिया। उसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चौकीदार योगेंद्र कुमार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया और उसके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए, जबकि अखिलेश गंक्षु भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रॉली हटाकर जोगेंद्र को बाहर निकाला। आननफानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज ले जाया गया। चिकित्सकों ने जोगेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वहीं ट्रैक्टर मालिक अनुज यादव मौके से फरार हो गया। अंचल अधिकारी ने इस संबंध में हंटरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया बेलगाम हो गए हैं। यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।