Chatra News: व्यापारी बनकर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय अपराधियों को दबोचा, एके-47 की 393 गोली बरामद
चतरा पुलिस ने हंटरगंज इलाके में एके-47 की 393 जिंदा गोलियों के साथ दो अंतर्राज्यीय अपराधियों को दबोचा है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चतरा। चतरा जिला पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाता लेजनवा रोड पर रविवार की शाम व्यापारी बनकर अवैध कारतूस की खेप ले जा रहे नाबालिग समेत दो अंतर्राज्यीय अपराधियों को दबोच लिया।
पकड़े गए अपराधियों के पास से एके-47 की 393 चक्र जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के गया जिले के लुदुआ थाना क्षेत्र के कुठीलवा गांव निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र रोशन कुमार व एक नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोस्माही लेंजवा रोड की ओर जा रहा है और वहां गोली की सप्लाई करने वाला है।
इस पर सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अनोखी रणनीति बनाई। पुलिस ने खुद को व्यापारी बताकर आरोपी से संपर्क साधा और जैसे ही सौदेबाजी की बात बनी।
मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक लंबे समय से हथियारों के अवैध कारोबार में सक्रिय है और बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बताया कि इस तस्करी नेटवर्क का सरगना अब भी फरार है।
उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जाएगा। इस अभियान में एसडीपीओ संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक अवधेश रंजन, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, एएसआई पुर्षोत्तम अग्निहोत्री, वीर बहादुर और थाना सरायत्र बल की टीम शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।