Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्सीजन प्लांट चलाने के लिए जनरेटर का इंतजाम नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 07:27 PM (IST)

    संवाद सहयोगी चतरा कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभा

    Hero Image
    आक्सीजन प्लांट चलाने के लिए जनरेटर का इंतजाम नहीं

    संवाद सहयोगी, चतरा : कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अधूरी है। सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से अधिष्ठापित आक्सीजन प्लांट में अबतक जनरेटर नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य महकमा भले ही अपने आपको सक्षम बता रहा हो, लेकिन इसमें अभी बहुत सी कमियां हैं। जिससे आसानी से निपट पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। विभाग सदर अस्पताल परिसर में अधिष्ठापित आक्सीजन प्लांट के दम पर आक्सीजन की कमी ना होने की बात कही है। लेकिन आक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए जनरेटर का इंतजाम नहीं है। सिर्फ बिजली पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री राहत कोष से सदर अस्पताल के अलावा हंटरगंज व टंडवा में एक-एक आक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित किया गया है। लेकिन इन प्लांटों को चलाने के लिए जनरेटर का इंतजाम हुआ ही नही है। विभाग ने लोक निर्माण विभाग को जनरेटर उपलब्ध कराने को लेकर पत्र है। ताकि आपात स्थिति में प्लांट को चलाने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन अबतक जनरेटर उपलब्ध नही कराया गया है। ऐसे में अस्पताल में असमय बत्ती गुल होने पर आक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है। कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में बिजली सप्लाई के लिए सीधे पावर स्टेशन से सप्लाई दी गई है। इसके लिए अलग ट्रांसफार्मर से लेकर आटोमेटिक एमसीबी लगाया गया है। अस्पताल में प्रधानमंत्री राहत कोष से लगाए गए आक्सीजन प्लांट को चलाने के दौरान अक्सर बिजली गुल होने से ट्रिप की समस्या उत्पन्न होते रहती है। इस समस्या से छुटकरा दिलाने के लिए जनरेटर लगाना आवश्यक हो गया है। जिससे अब पावर कट होने पर भी आक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें