राष्ट्र निर्माण में छात्र शक्ति का रहा विशेष योगदान : रितेश
संवाद सहयोगी चतरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को 73वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चतरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को 73वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण क साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय गौरक्षणी स्थित कार्यालय परिसर में गोष्ठि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम परिषद गीत, स्वामी विवेकानंद व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अभाविप के प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश कुमार राणा ने कहा कि छात्र शक्ति का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है। कहा कि छात्रों हितों के साथ-साथ समाज के लिए भी सदैव अग्रणी रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है। कहा कि कोरोना को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि अभाविप का स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र और छात्रहित के लिए लगातार लड़ाई लड़ती आ रही है। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। नगर मंत्री सिद्धार्थ चौबे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रवाद की चेतना का संचार कर देश और समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है। आज विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। स्थापना दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने चतरा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। जिसमें मुख्य रूप से चतरा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद पांडेय उपस्थित थे। पौधारोपण के पश्चात प्राचार्य ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण को मदद मिलती है। पर्यावरण भी संतुलित रहता है। कहा कि जीवन बचाने के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है। इसलिए सभी लोग अपने जीवन में कम से कम एक पौधारोपण जरूर करें और उसकी देखभाल करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण में सबकी भूमिका सुनिश्चित हो सके। मौके पर बैजनाथ यदुवंशी, आनंद सुमन, बिट्टू केसरी, नगर सह मंत्री मुन्ना यदुवंशी, रुपेश आर्यन, कमलेश गंजू, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।