Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चतरा में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 07:04 PM (IST)

    संवाद सूत्र चतरा चक्रवात को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र ने अलर्ट रहने का संकेत दिया है। कें ...और पढ़ें

    Hero Image
    चतरा में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

    संवाद सूत्र, चतरा : चक्रवात को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र ने अलर्ट रहने का संकेत दिया है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा. रंजय कुमार सिंह ने किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चक्रवात का असर जिले में पड़ने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों से उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके तहत जिले में हल्की मध्यम और तेज बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। उन्होंने कहा 26 एवं 27 मई को गरज के साथ मध्यम एवं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है। इस दौरान लोग अनावश्यक बाहर नहीं निकलें। कहा कि 26 मई की शाम चक्रवात तूफान का पश्चिम और उसे सटे राज्य पर असर पड़ने की संभावना है। उन्होंनें बताया कि आसमान में आंशिक घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम बारिष की संभावना है। 28 मई को मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश तथा कुछ स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौनार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानूमान है। इसलिए किसान भाई को अभी से अपने अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी गई है। ऐसे में किसान खेत में तैयार मक्के की फसल का खास ख्याल रखे। यदि खेत में पानी लगने की संभावना हो तो मेढ को काट दें। सब्जी तथा मूंग के खेत में पानी को जमा नही होने दें। पानी जमा होने से मंग व सब्जी को नुकसान पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें