Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल लाइन विस्तार में व्यवधान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:11 PM (IST)

    विस्तार के काम को प्रभावित करता है या करने का प्रयास करता है तो उन्हें चिह्नित करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। डीसी ने कहा कि मेगा परियोजनाओं के निर्माण में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल एनटीपीसी गेल रेलवे के।

    रेल लाइन विस्तार में व्यवधान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, चतरा : शिवपुर रेल लाइन विस्तार में व्यवधान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों पर अब गाज गिरना तय है। यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो जिला प्रशासन वैसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उपायुक्त जितेतंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में यहां आयोजित मेगा प्रोजेक्ट एवं भू-अर्जन संबंधित बैठक में इस आशय का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से रेलवे विस्तार के काम को प्रभावित करता है या करने का प्रयास करता है, तो उन्हें चिह्नित करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। डीसी ने कहा कि मेगा परियोजनाओं के निर्माण में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल, एनटीपीसी, गेल, रेलवे के अलावा अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने प्रोजेक्ट में जमीन को लेकर उत्पन्न समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से पिपरवार, अशोका, आम्रपाली, एटीपीसी, गेल, अडानी द्वारा संचालित कार्य एवं घाघरा, हेक्टा, शिवपुर क्षेत्र में रेलवे लाइन विस्तार कार्य को लेकर कुछ लोगों द्वारा मुआवजा मिलने के बावजूद एवं बिना किसी कागजात के रेलवे लाइन विस्तार एवं अन्य कार्य में बाधा डाले जाने की बाते सामने आई। जिसे लेकर उपायुक्त ने यह सख्त निर्देश दिया है। उपायुक्त ने शिवपुर कठौतिया प्रोजेक्ट के रैयतों का मुआवजा भुगतान शिविर लगाकर करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें